*गोली लगने से बच्चे की मौत “जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष” करते-करते आखिरकार बच्चे ने दम तोड़ दिया*

*गोली लगने से बच्चे की मौत “जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष” करते-करते आखिरकार बच्चे ने दम तोड़ दिया*

प्रेम शर्मा

जौनपुर के शाहगंज में 10 वर्षीय अयान को 18 जुलाई को गोली मार दी गई थी| छह दिन तक वाराणसी के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया|

यह घटना उसरहटा गांव निवासी अफजल की बेटे अयान के साथ हुई| वह अपने मामा अतिकुर्रहमान के साथ मिल्लत नगर अपने ननिहाल आया था| 18 जुलाई को वह मोहल्ले के फैजान के घर गया था |वहां अरंद गांव निवासी आदिल अपने साथियों के साथ मौजूद था| किसी बात पर कहा सुनी हुई और गुस्से में आदिल ने अयान पर गोली चला दी, गोली लगते ही अयान लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा| घटना की खबर लगते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे| घायल अयान को पहले शाहगंज अस्पताल लाया गया |वहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया |वाराणसी अस्पताल में अयान को आईसीयू में रखा गया था| डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद गुरुवार को उसकी मौत हो गई |अयान का शव गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया| पहले पुलिस ने आदिल फैजान और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था, अब धारा 302 में केस दर्ज कर लिया गया है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है| अयान दो भाइयों में सबसे छोटा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *