*थाना बरसठी पुलिस पर पथराव मामले में 147 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , 29 अभियुक्त/अभियुक्ता भेजे गए जेल*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.in मछली शहर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में दिनांक 10.10.2024 को निगोह बाजार में सड़क मार्ग को जाम करने व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव, सरकारी वाहन तोड़फोड़ व लूटपाट करने वाले अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी, श्री कश्यप कुमार सिंह मय हमराह, थानाधय्क्ष रामपुर मय हमराह, थानाध्यक्ष नेवढिया मय हमराह, थानाध्यक्ष सुरेरी मय हमराह , थानाध्यक्ष मडियाहूँ मय हमराह, थानाध्यक्ष मीरंगज मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 278/24 धारा 3(5), 3(6), 9(2)ख,189(1)क, 189(4),191(2), 191(3),190,126(2),127(2),132,121(1),125,109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2),309(6) बी0एन0एस0 व 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 थाना बरसठी जिला जौनपुर से सम्बन्धित वांछित 29 अभियुक्त/अभियुक्ता को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। मामले में बाकी वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ व तलाश की जा रही है।