मोदी सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति को दिलाया उसका हक : रामचंद्र मिश्र
देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत की शाख हुई मजबूत : शैलेन्द्र प्रताप सिंह
सरकार ने गांव व शहरों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का किया काम : जिलाध्यक्ष
सुलतानपुर- इसौली विधानसभा में महाजनसंपर्क अभियान के तहत अलीगंज बाजार स्थित निर्माण पब्लिक स्कूल में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ।इस दौरान जनसंघ के जमाने से जुड़े पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्र ने केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं।कहा कि सरकार ने पिछले 9 वर्षों में समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया है।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार चोट कर रही है।रोजगार, शिक्षा के साथ गांव और शहरों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया गया है। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत की शाख मजबूत हुई है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और इसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।संचालन भाजपा नेता आर.पी मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में जिला मंत्री प्रदीप शुक्ल,डाॅ वीपी सिंह, पूर्व जिला मंत्री महेश सिंह,डा बलराम मिश्र,सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह, यज्ञ प्रसाद सिंह, सूर्यभान सिंह,रंजीत सिंह, विजय कुमार सिंह,राम बहादुर सिंह,देवी दयाल मिश्र, शिवबरन पांडे, वृजभान दूबे,
राजेश दूबे निर्माण,मण्डल अध्यक्ष बल्दीराय मुकेश अग्रहरि,नन्दलाल पाल,महावीर श्रीवास्तव,प्रदीप पाण्डेय,संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल