*मोस्ट कल्याण ने आगामी 02 मई को महाप्रदर्शन की तैयारी के अनुक्रम में मीटिंग की*
*_शोषितों-पीड़ितों, हकवंचितों को न्याय दिलाने के लिए जीवन की आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे : श्यामलाल_*
सुलतानपुर। आज दिनाँक 18-04-2023 को देर सायं मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा पूर्व घोषित आगामी 02 मई को डी.एम. कार्यालय के समक्ष महाप्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी के अनुक्रम में विकासखण्ड कुड़वार के कोटा (कुड़ियारा) गांव में मोटिग की गयी।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के डायरेक्टर शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि जिला प्रशासन के समक्ष पीड़ितों को न्याय दिलाने के सम्बन्ध में की गई मांग को जिला प्रशासन ने आश्वासन के बाद भी पूरी नहीं की, इसलिए मोस्ट आगामी 02 मई को महाप्रदर्शन के लिए बाध्य हुआ है।
श्री निषाद ने यह भी कहा कि हम संघर्ष करने वाले लोग हैं और जान की बाजी लगाकर समाज को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।
इस मौके पर मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, एडवोकेट आनन्द निषाद, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम गणेश बौद्ध, घनश्याम निषाद आदि ने निर्भीक होकर समाज को न्याय दिलाने के लिए “महाप्रदर्शन” में शामिल होने की अपील की है।