*जिले में प्रथम आगमन पर सपा प्रत्याशी भीम निषाद का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन ने किया स्वागत*
*लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद ने की घोषणा बैतीकला टोल प्लाजा सांसद बनने पर करा देगे फ्री एक जिले में 2 टोल नही रहेंगे*
*संविधान को बचाने के लिए जहर भी पीना पड़ेगा तो पियेंगे: भीम निषाद*
अशोक कुमार वर्मा
*सुल्तानपुर लम्भुआ*

समाजवादी पार्टी से भीम निषाद का सुल्तानपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को जिले में प्रथम आगमन पर रहे। जिले में प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा क्षेत्र के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । वहीं टोल प्लाजा बैंती कला के पास पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर के नेतृत्व में और बेदूपारा बाईपास के पास पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी लम्भुआ अतेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। और चांदा,कोथरा नरहरपुर,सर्वोदय चौराहा,चौकिया मोड़,मदनपुर पनियार,भदैयां,कामतागंज,दोमुंहा,हनुमानगंज और लोहरामऊ में भी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने कहा कि आज संविधान खतरे में है संविधान को बचाने के लिए हमें जहर भी पीना पड़ेगा तो पियेंगे और इस सीट को जीताने के लिए समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करेगा और इस सीट को जीतकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे और जिले में बने दो टोल प्लाजा पर उन्होंने कहा कि सांसद बनने पर एक टोल प्लाजा फ्री करा देंगे। इस मौके पर लम्भुआ विधानसभा अध्यक्ष सतपाल पूर्व विधायक अरुण वर्मा भगेलूराम,सपा नेता कादीपुर राहुल गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पृथ्वीपाल यादव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नन्हे राम निषाद,धर्मराज त्यागी,महेंद्र यादव,मुलायम सिंह यादव,पंकज अभिषेक यादव,परमात्मा यादव, राकेश यादव उर्फ राजन हंसराज यादव विधानसभा उपाध्यक्ष राजबली यादव उर्फ काका एवं समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।