आदर्श नगर पंचायत कोइरीपुर के मोहल्ला पंतनगर की बदहाल सड़के और बजबजाती नालिया
कोइरीपुर ।। चांदा..
आपको बताते चले कि आदर्श नगर पंचायत कोइरीपुर के वार्ड पंतनगर की बदहाल सड़के और बजबजाती नालिया कराह कराह कर अपनी दर्द को बया कर रही है जिस तरीके से उनके साथ सौतेले पन का व्यवहार किया जा रहा है उनकी आत्मा कुरेद कुरेद कर बददुआ दे रही है,बात चीत के बाद पता चला की आज तक कोइरीपुर नगर पंचायत के होने का कोई लाभ नहीं मिला,उनका कहना है की सायद हम नगर पंचायत के नही किसी और गांव से है ये बात सुन कर हमको एक मूवी याद आ गई कुछ समय पहले अक्षय कुमार द्वारा एक मूबी बनाई गई थी जिसका नाम *जोकर* था और वह पगला पुर का रहने वाला था जो की किसी नक्क्से में नही था ऐसा वाहा के नेता लोगो का कहना था, वही कार्यालय के नाक के नीचे पनफ रहे पंतनगर का है जहा विकास के नाम पर बस छलावा और लूट है और वाहा के लोगो के साथ हमेसा सौतेला पन का व्यवहार होता है ll बाते तो करोड़ो के विकास की होती है सड़के नालिया पक्की बनाई गई उसका पूरा श्रेय लिया जाता है, तो कहा है ओ सड़के नालिया जिसका जिक्र पूर्व चेयरमैन हमेशा अपने घोषणा पत्र में करते आए है, लाखो करोड़ो रूपए के खर्चे दिखाए गए है किंतु उसका कोई जमीन पर लाभ नही दिखाई दे रहा हैll
*जनता बेहाल, जनप्रतिनिधि खुशहाल*
जिला संवाददाता शुभम् कौशल