सुल्तानपुर में लू लगने से महिला की मौत ।

सुल्तानपुर में लू लगने से महिला की मौत ।

दिव्या तिवारी
संवाददाता- तीखी आवाज, लंभुआ सुलतानपुर
_________________________
राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में आज एक महिला मरीज के मरने से हुआ हंगामा ।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिवार वालों को समझा-बुझाकर के मामले को शांत कराया । डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची थी ।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के निराला नगर निवासनी निर्मला देवी उम्र लगभग 60 वर्ष को परिवार वाले लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी मैं लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने महिला को इंजेक्शन दिया और ओपीडी में फिजीशियन को दिखाने की सलाह दी । परिवार वालों ने महिला को लेकर ओपीडी में पहुंचे । जहां मरीजों की काफी भीड़ थी । जब तक डॉक्टर आते और ट्रीटमेंट शुरू करते तब तक महिला की मौत हो गई । महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया । इस पर सीएमएस एसके गोयल, महिला अस्पताल के सीएमएस, एसीएमओ व सीएमओ मौके पर पहुंचे । उन्होंने परिवार वालों से जानकारी की । पता चला कि महिला को किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने सरकारी अस्पताल ले कर पहुंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *