*अधिकारीयों की उदासीनता क्यों और क्या मजबूरी है*

*अधिकारीयों की उदासीनता क्यों और क्या मजबूरी है*

अशोक वर्मा(लम्भुआ)
सुल्तानपुर

 

कोतवाली लम्भुआ के सामने एकसिडेंटल खड़ी गाड़ियों में लगी आग काफी प्रयास के बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, काफी प्रयास करने के बाद स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम के मिडिया प्रभारी ने ज़ब जिलाधिकारी जसजीत कौर को जरिए व्हाट्सप्प के माध्यम से अवगत कराया तब दमकल की गाड़ी 45 मिनट बाद आई और आग को बुझाया गया। इससे पहले लम्भुआ तहसील अंतर्गत अर्जुनपुर गांव मे होली के त्यौहार के दिन आग लगी थी आज तक प्रशासन की कोई मदद नहीं मिल सकी तभी से समाज सेवी संस्था स्पेशल एंटी करप्शन टीम ने उपजिलाधिकारी वन्दना पाण्डेय /जिलाधिकारी जसजीत कौर से थाना दिवस लम्भुआ में सुल्तानपुर से अग्निशमन गाड़ी की मांग की परन्तु आज तक कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं मिल सका उसी के बाद धारपुर, रायपूर जैसे बहुत सारे गांव में आग लगी खेत खलिहान जल गए आज मौके पर लम्भुआ कोतवाली के सामने फिर भी शासन प्रशासन द्वारा एक भी अग्निशमन यंत्र का लम्भुआ में कोई व्यवस्था नहीं हो सकी समाजसेवी संस्था स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम ने मुख्यमंत्री को लिए पत्र देते हुए लम्भुआ मे लगभग 5वर्षो से बन रहे हिल स्टेशन को जल्द से जल्द बनाये जाने की माँग करता है और तब तक के लिए लम्भुआ तहसील को एक लिखित मांग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *