प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छात्रा को जहर पिलाने के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज

*प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छात्रा को जहर पिलाने के मामले में हुआ मुकदमा दर्ज*

 

*थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12वीं की छात्रा को बहला फुसला कर जहर पिलाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा बुधवार सुबह कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान सदहा बाजार के पास एक युवक ने उसे रोककर किसी पेय पदार्थ में मिलाकर जहरीला पदार्थ पिला दिया। कुछ ही देर में छात्रा की हालत बिगड़ने लगी।जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए।

होश में आने पर छात्रा ने ढकवा सोनपुरा निवासी अमन गौतम पर जहर पिलाने का आरोप लगाया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाना आसपुर देवसरा में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर में बताया गया कि अमन गौतम रिश्ते में उनका भांजा लगता है और वह पहले से छात्रा से फोन पर बातचीत करता था। मामले में गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विवेचना तेज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत शुक्रवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *