जौनपुर में 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला

*जौनपुर में 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला*

 

*कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की कवायद*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 पुलिस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। जारी आदेश के तहत एक निरीक्षक और पांच उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों की कमान सौंपी गई है, जबकि दो उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है।

 

स्थानांतरण सूची के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर रहे जय प्रकाश यादव को हटाकर बरसठी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी रहे उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगराबादशाहपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

इसी क्रम में, स्वाट टीम प्रभारी रहे उपनिरीक्षक रामाश्रय राय को खुटहन थाना प्रभारी बनाया गया है। गामा टीम प्रभारी उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव को महाराजगंज थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है। एसओजी टीम में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार को पवारा थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि स्वाट टीम से उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह को मीरगंज थानाध्यक्ष के रूप में भेजा गया है।

 

बरसठी के प्रभारी निरीक्षक रहे निरीक्षक देवानंद रजक को अपराध शाखा की कमान सौंपी गई है। वहीं, महाराजगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय को प्रभारी स्वाट टीम बनाया गया है। पवारा के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह को प्रभारी गामा टीम की जिम्मेदारी दी गई है।

 

इसके अलावा, खुटहन के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक चंदन कुमार राय और मीरगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक विनोद कुमार अंचल को अन्य जनपद स्थानांतरित किया गया है।

 

चौकी प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है। चंदवक थाने की बरामनपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी को मछलीशहर थाने की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मछलीशहर थाने की कस्बा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक होरिल यादव को चंदवक थाने की बरामनपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने उम्मीद जताई है कि इन तबादलों से जनपद में पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी तथा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *