प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा अलाव के अभाव में जनता परेशान जिलाधिकारी का आदेश भी हो रहा बेअस

*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा अलाव के अभाव में जनता परेशान जिलाधिकारी का आदेश भी हो रहा बेअसर*

*एस डी एम पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र ने कहा अधिकारियों से बात कर कल तक सभी विसंगतियों को दूर कर दिया जाएगा*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते राहगीरों, मजदूरों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ स्थानों को छोड़कर अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं। सुबह और शाम के समय ठंड से बचाव के अभाव में लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं, जिससे नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल ठंड के मौसम में नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार पूरी नगर पंचायत में दो चार स्थानों को छोड़कर अभी तक कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई । है। जबकि जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी का शक्त निर्देश है। की प्रमुख स्थानों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव जलना चाहिए । ताकि कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिल सके। कुछ लोगों का कहना है कि जन समस्याओं के लिए भी। नगर पंचायत ढकवा अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव का फोन करने पर उनका फोन नहीं उठता। न हीं वापस आता है। जनता परेशान है अधिकारी मस्त है। इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र से बातचीत की गई। उन्होंने बताया तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर कल तक सभी विसंगतियों को दूर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *