*रेलवे ने बढ़ाया किराया, लंबी दूरी की यात्रा महंगी; AC और मेल-एक्सप्रेस के टिकट के दामों में भी बढ़ोत्तरी*
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ
रविवार 21 दिसंबर 2025
भारतीय रेलवे ने टिकट किराए में बढ़ोतरी कर दी है। 26 दिसंबर से ट्रेन यानी दिसंबर के आखिरी हफ्ते से सफर करना आपके लिए महंगा हो जाएगा। रेलवे ने निश्चित सीमा के बाद किराए में प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की है। ट्रेन किराए में बढ़ोतरी को लेकर रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। रेलवे की ओर से लोकल ट्रेनों और छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को राहत दी गई है। रेलवे ने 215 किलोमीटर से अधिक की दूरी वाली ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की है। फैसले के मुताबिक साधारण श्रेणी में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा की बढ़ोतरी की गई है। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोचों में प्रति, किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है।
