*प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी मन्दिर में धर्म छिपा कर हिंदू लड़की से शादी करने की कोशिश पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*प्रयागराज का मतलूब बना राजीव,जांच में हुआ खुलासा*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी मंदिर में सोमवार को एक मुस्लिम युवक को फर्जी पहचान से शादी करने के प्रयास में पकड़ा गया। मंदिर के पुजारी की सतर्कता से मामला सामने आया युवक ने खुद को राजीव बताया था। जांच में उसकी असली पहचान मतलूब अहमद के रूप में सामने आई। वह प्रयागराज के चंद्रापुर का निवासी है। मतलूब 20 वर्षीय हिंदू युवती से शादी करने आया था। पुजारी मंगला प्रसाद को शक हुआ और उन्होंने जानकारी जुटाई। पता चला कि मतलूब की शादी करीब 20 साल पहले ही हो चुकी है।पुजारी की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मतलूब अहमद को हिरासत में ले लिया। उस पर धर्म छिपाकर विवाह करने, धर्मांतरण और धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और युवती के परिवार से संपर्क कर रही है। पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल द्वारा बताया गया। पुलिस द्वारा जांच कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।