*प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिलने पहुँचा अमन यादव हत्याकांड परिजनों ने CBI जाँच की मांग*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जनपद सुल्तानपुर के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना चांदा के ग्राम साढ़ापुर में अमन यादव की हुई हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
इस संबंध में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा कार्यालय ज्ञाप जारी किया गया है। ज्ञाप में कहा गया है कि अमन यादव की हत्या की सूचना अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है, जिससे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने तथा घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ग्राम साढ़ापुर पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव एवं वरिष्ठ नेता जितेंद्र वर्मा बाजीगर शामिल रहेंगे।
यह प्रतिनिधिमंडल दिनांक 17 दिसंबर 2025 को ग्राम साढ़ापुर पहुंचकर परिजनों से भेंट की और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया वहीं परिजन और ग्रामीण सीबीआई की जांच की मांग कर रहे थे वहीं पुलिस की व्यवस्था को देखते हुए
सीबीआई जैसी जांच की मांग करना बनता है वही अमन के पिता द्वारा यह भी आरोप लगाया गया इन लोगों को मैं कह रहा हूं उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई उन्होंने पत्रकार बंधुओ पर के पूछने पर नाम बताने से इनकार किया और कहा यह बात मैं चाँदा की पुलिस को बता चुका हूं पुलिस धीरे-धीरे एक-एक कर कोर्ट में सरेंडर करा रही है
यह भी आरोप लगाया यदि समय रहते हुए पुलिस घटनास्थल पर सा समय पहुंच जाती तो संभवत यह घटना नहीं होती वहीं जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव को भी ग्रामीणों की के आक्रोश को भी देखना पड़ा ग्रामीणों ने सिर्फ और सिर्फ एक ही बात कही घटना के बाद बाजीगर जैसा नेता जिसका कोई ना तो कद है और ना हि पद है वह घटना के बाद कई बार आ चुके आज यदि लखनऊ से आपको निर्देशित ना किया गया होता तो अध्यक्ष महोदय आज भी आप नहीं आते।
वहीं समाजवादी पार्टी ने इस घटना को कानून-व्यवस्था की गंभीर विफलता बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और आम नागरिक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सपा ने प्रशासन से मांग की है कि अमन यादव हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को कठोर दंड दिया जाए।
ज्ञाप की प्रतिलिपि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को भी प्रेषित की गई है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। अमन यादव की मां को 2 लाख का चेक दिया और सरकार बनने पर हर प्रकार से मदद की जाएगी
