डकाही बाईपास पर भीषण सड़क हादसा पिता और पुत्र का पैर टूटा,एक बच्चे गंभीर रूप से घायल

*डकाही बाईपास पर भीषण सड़क हादसा पिता और पुत्र का पैर टूटा,एक बच्चे गंभीर रूप से घायल*

अशोक कुमार वर्मा*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद सुल्तानपुर के निवासी कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगांव रतासी निवासी लोगों के साथ लम्भुआ के डकाही बाईपास पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक युवक और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना सोमवार शाम लगभग 6:40 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों डायल 112 की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में इश्तियाक (लगभग 30 वर्ष) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर बुरी तरह टूट गया है। वहीं उसके साथ मौजूद दो बच्चे अयान (लगभग 9 वर्ष) और फैजान (लगभग 11 वर्ष) भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे का भी पैर टूटने की पुष्टि हुई है जबकि दूसरा बच्चा गंभीर चोटों के साथ घायल बताया जा रहा है। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए घायलों को सड़क से हटाकर इलाज की व्यवस्था कराई।

घायलों को पहले लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदार भी जिला अस्पताल पहुंचने लगे, जहां घायलों की हालत की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग महराजगंज में एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर डकाही बाईपास होते हुए वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। लम्भुआ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने नौगांव–रतासी निवासी डकाही बाईपास पर तेज रफ्तार वाहनों व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की कमी पर गहरी चिंता जताई है सड़क पर मौसम के कारण कोहरे से बहुत लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वहीं इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर चेतावनी संकेतक लाइटें सभी खराब हो चुकी है और नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था के कारण शीघ्रति शीघ्र इलाज तक पहुंचाने में डायल 112 और एम्बुलेंस की जितनी तारीफ करें कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *