*नहीं हुई कार्यवाही कोतवाल हुए मैनेज गिरफ्तारी की धारा होने के बावजूद नहीं हो रही गिरफ्तारी*

*नहीं हुई कार्यवाही कोतवाल हुए मैनेज गिरफ्तारी की धारा होने के बावजूद नहीं हो रही गिरफ्तारी*

 

सुल्तानपुर – कादीपुर खुर्द का मामला जो कि रास्ते में आते जाते बहन बेटी व बहुओ के साथ अश्लील हरकत करता रहता है, दिनेश सुत राजकुमार , निलेश सुत ओम प्रकाश निषाद,वासुदेव पुत्र राम अधार

निषाद ये तीनों लोग वहीं जब अंजनी निषाद उर्फ  ( भीम ) ने जब विरोध किया तब मारा पीटा वही अगले दिन पीड़ित जब प्रधान संदीप तिवारी के घर गया अपनी बात बताया और पूर्व में 18/05/2023 को भी मारने की धमकी दे चुका था जिसकी शिकायत कोतवाली कादीपुर में की थी।तब प्रधान ने कहा तुम जाओ घर मै देख लूँगा। और 22/05/23 को पीड़ित अंजनी निषाद(भीम) लगभग रात्रि 8 बजे  के करीब अपने घर जाने के लिए जय प्रकाश शुक्ला के घर से निकला ही था कुछी दूरी पर घात लगाये बैठा दिनेश और निलेश ने अंजनी निषाद को गाली गुप्ता देते हुए लात घूँसा लाठी डंडो से मारने लगा तब पीड़ित किसी तरह जान बचाते हुए व गोहार लगाते हुए भागा तभी चीख पुकार सुन पहुँचा भूतपूर्व प्रधान के भाई  अवधेश शुक्ला को देखते ही भाग निकले  वही दाहिना हाथ टूटने के बावजूद पीडित संदीप तिवारी प्रधान के घर पहुँचा उसके बाद प्रधान द्वारा 112 बुलाई गयी वही 112 पीड़ित को गाड़ी पर लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर  लेकर पहुँचे तत्काल उपचार कराया गया थाने में तहरीर दिया गया वही एन सी आर भी दर्ज़ कर लिया गया । लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद भी कोई संगीन धाराओं में ना ही गिरफ्तारी हुई और कार्यवाही भी नहीं हुई । दर दर भटक रहा पीड़ित वही एस पी सोमेन वर्मा को कई बार तहरीर देने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही लग रहा एस पी से लेकर कादीपुर कोतवाल हुए मैनेज अब यह देखना है, कि पीड़ित को मिल सकता है, न्याय यह नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *