*बीते 6 दिसंबर को बदमाशों ने अपहरण कर अमन की कर दी थी निर्मम हत्या*
अशोक कुमार वर्मा
*चांदा,सुल्तानपुर*
लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय व लम्भुआ को अपनी सरजमीं बनाने में जुटे सपा नेता जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर शनिवार को साढ़ापुर पहुंचे,जहाँ उन्होंने बीते 6/7 दिसंबर को बदमाशों द्वारा अपहरण के बाद हत्या में मारे गए
बीएससी के छात्र अमन यादव के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की बीते शनिवार की रात बदमाशों ने अमन यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश व्याप्त है।
सपा नेता ने शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया और परिवार की आर्थिक मदद करते हुए परिवार की हर संभव सहयोग करने की बात कहीं एवं साथ ही परिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर पूरा प्रकरण अवगत कराने एवं परिवार को मिलाने का आश्वासन भी दिया वहीं घटना के दिन मृतक परिवार से मिलने गए बाजीगर वर्मा के ऊपर राजनीती करने के लगे आरोप पर उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी लोग खड़यंत्र के तहत अपने स्वजाति व पेड पत्रकारों द्वारा फर्जी खबरें चलवाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया और पूर्व में भी किया गया है परन्तु में समाजवादी पार्टी का उभरता हुआ चेहरा होने के नाते किसी को राजनीती में स्वीकार नहीं हो रहा है खबरों को तोड़ मरोड़ कर भी प्रसारित किया गया वहीं बाजीगर वर्मा ने कहा कि सब आज़ाद हैं मुझे कार्य करना है मेरा किसी से कोई द्वेष नहीं है विरोध का मतलब है आपकी मजबूती है लेकिन सही भी लिखना जरुरी है। वहीं ग्रामीणों ने बाजीगर की सराहना की
