*मुहरर्म को गंभीरता से कोईरीपुर का किया उपजिलाधिकारी ने निरिक्षण*
अशोक कुमार वर्मा (लम्भुआ) सुल्तानपुर

उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने जनता के बीच जाकर मुहरर्म के पावन त्यौहार का किया सघन निरिक्षण चांदा थाने पर और कोइरीपुर नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी, कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में त्योहार के मद्देनजर आने वाली बाधाओं को देखने के लिए उप जिलाधिकारी ने जनता नगर पंचायत अध्यक्ष कोतवाल चांदा वह विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर सहित आकाशमिक औचक निरीक्षण किया और छेत्र की
समस्याओं को भी बखूबी समझने का प्रयास किया जिससे जनता का विश्वास और सुरक्षा सभी त्योहार के मौके पर चुस्त और दुरुस्त रहे, ताकि कहीं पर भी अशांति का माहौल ना रहे संबंधित को भी दिशानिर्देश देने का काम किया।