*प्रतापगढ़ पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय पर बैनामे लेने आए लोगों पर जमकर हुई फायरिंग दो घायल*

*प्रतापगढ़ पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय पर बैनामे लेने आए लोगों पर जमकर हुई फायरिंग दो घायल*

*पट्टी तहसील में भारी पुलिस बल तैनात चारों तरफ दहशत का माहौल*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले में पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय पर बैनामा लिखाने आए लोगों पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग हो गई जिसमें दो लोगों को गोली लगी है ।

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले जाया गया है ।पट्टी तहसील क्षेत्र के अकारीपुर गांव निवासी बृजेश तिवारी जगन्नाथ विश्वकर्मा से कुछ भूमि का बैनामा लेने आए थे ।इस दौरान उनके साथ आए सुल्तानपुर जनपद के चादा थाना अंतर्गत बैती गांव निवासी अरुण मिश्र आदित्य मिश्र सगे भाइयों पर आए लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे अरुण मिश्र की कमर में जहां गोली लगी है, वहीं आदित्य मिश्र के पैर में गोली लगी है। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गोली चलते ही रजिस्ट्री कार्यालय पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पूरे कस्बे में भगदड़ की स्थिति देखने को नजर आई। मौके पर क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। घटना को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय के आसपास भय और दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *