*प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा। क्षेत्रांतर्गत दिनदहाड़े फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व बाइक बरामद*
*पूरेधनी गोलीकांड में कुल आठ लोगों के ऊपर मुकदमा हुआ था दर्ज जिसमें दो लोगों की हुई गिरफ्तारी*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम पूरेधनी निवासी वादी के भाई को 11 दिसंबर 2025 को आरोपियों द्वारा फायरिंग कर घायल किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वादी की तहरीर पर थाना आसपुर देवसरा में बीएनएस के तहत छह नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी आसपुर देवसरा विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष पटेरिया मय पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पीयूष सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी हैदरपुर थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर को तेलियानी नहर पुलिया के पास से तथा सूरज गौतम पुत्र लालबहादुर गौतम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी चौराहा थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर को दाउतपुर तिराहे के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बरामद की है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है तथा अन्य वांछित आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
