चौकी खुर्द गांव में कुएं में युवक का शव मिलने से मची सनसनी

*चौकी खुर्द गांव में कुएं में युवक का शव मिलने से मची सनसनी*

*********************

*संवाद: माता चरण पांडे*

मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव स्थित एक कुएं में शनिवार दोपहर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान गांव निवासी गोविंद कन्नौजिया के 25 वर्षीय पुत्र शुभम कन्नौजिया के रूप में हुई, जो 5 दिसंबर की रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ था।

 

स्वजन के मुताबिक शुभम 5 दिसंबर की रात भोजन करने के बाद सोने जा रहा था। तभी किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने मोबाइल फोन बिस्तर के पास ही छोड़ दिया और घर से निकल गया। अगले दिन सुबह परिजनों ने शुभम को गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी जब सुराग नहीं लगा तो परिवार ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।

 

शनिवार को गांव के एक सुनसान स्थान पर स्थित कुएं में शव उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने गोताखोरों की मदद से शव निकलवाया। शिनाख्त होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि किसी ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शुभम का शव कुएं में फेंका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

थाना प्रभारी के मुताबिक मामला संदिग्ध है। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और हर संभावित पहलू पर जांच जारी है। मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *