*देर साम लम्भुआ के बेदूपारा बाईपास पर अनियंत्रित टेंकर से बड़ा होते होते टला*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा बाईपास के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने सबसे पहले एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी जिसे घसीटते हुए लगभग 500 मीटर दूरी पर एक टेंपो में टक्कर मारी जिसमें तीन से चार लोग सवार थे उसके बाद लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर बेदूपारा शिव मंदिर के पास दुकान के पास स्कॉर्पियो,डिजायर और दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए रोड के किनारे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया
मौके पर हादसा होते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया चीख पुकार का माहौल बना घटना स्थल से 1033 वा 108 की मदद और 112 की तत्परता से टेंकर ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ लाया गया 2 लोगों को फ्रेक्चरऔर एक को सिर में चोट आने के कारण जनपद सुल्तानपुर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया
वहीं लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने मय स्टॉफ के सभी का उचित इलाज में लगे रहे हादसे में लगभग 10 लोग घायल हुए जिनको स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया कोई भी जन हानि नहीं हुई
वहीं घटना ही जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार अभयराज पाल भी अपनी टीम के साथ अस्पताल में मुआयना किया हालत पर नज़र बनाने में क्षेत्राधिकारी ऋतिक कपूर भी घटना स्थल का निरिक्षण करने पहुँचे किसी के हटाहत होने की कोई सूचना नहीं है
