*सुल्तानपुर / आर.डी. एस क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 कालिकागंज में एम .सी .सी की धमाकेदार शुरुआत*
सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र के अंतर्गत कालिकागंज के ग्राउंड पर राजदेव स्मारक अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच एम.सी.सी. ढकवा और बसीर इलेवन के बीच खेला गया

एम. सी.सी.ढकवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 12 ओवर में ताबकतोड़ बल्लेबाजी करते हुए। 3 विकट के नुकसान पे 139 रन बनाया जवाब बसीर इलेवन की टीम मात्र 91रन ही बना सकी।

और करारी हार का सामना करना पड़ा । इस संबंध में टीम मैनेजर राम सिंह व धनंजय सिंह से बात की गई उन्होंने बताया इस जीत से हमारी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। आने वाले माचो में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। टीम इस प्रकार रही। संदीप सिंह (कप्तान) सम्राट सिंह (उपकप्तान) आकर्ष सिंह ,प्रतीक सिंह ,जैकी सिंह , पीयूष सिंह,अमन सिंह,राहुल यादव,आनंद यादव, अभिनव , विशाल,बृजेश, शौर्य ,अजीत आदि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
Post Views: 582