*प्रतापगढ़ पुलिस ने 90 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद और वैध स्वामियों को किया सुपुर्द*
*बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 13 .50 लाख आंकी गई*
प्रतापगढ़ पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत गुमशुदा और चोरी हुए 90 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 13.50 लाख रुपये है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा उनके वैध स्वामियों को सौंप दिया गया।
यह सफलता CEIR पोर्टल से प्राप्त तकनीकी सूचनाओं के आधार पर हासिल की गई। पुलिस ने विभिन्न राज्यों से इन मोबाइलों को ट्रेस किया बरामद किए गए 90 मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों से ट्रेस किए गए थे। इस कार्रवाई में सर्विलांस टीम प्रतापगढ़ और विभिन्न थाना स्तर की टीमों ने संयुक्त रूप से काम किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, सभी मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिए गए। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने प्रतापगढ़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
