आदर्श नगर पंचायत कोइरीपुर के मोहल्ला विवेकनगर मे बने सुलभ शौचालय मे लटका हुआ है ताला।
कोइरीपुर,,चांदा।।
आपको बताते चले कि आदर्श नगर पंचायत कोइरीपुर के वार्ड विवेक नगर के कान्हा गौ शाला के बगल में बने शौचालय की कराहती स्थिति , दरवाजे की जगह आधी दूर किवाड लगा है आधे मे लोहे की जाली। एक तिहाई खुला हुआ है भ्रष्टाचार की खुली कहानी बताती हुई यह शौचालय ,सरकार कहती है खुले मे शौच करने पर दण्डित किया जायेगा जबकि ये शौचालय कभी खुलता ही नहै।जहा एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी खुले में शौच को बंद करा कर शौचालय निर्माण कार्य शुरू करवा रही है और ग्राम पंचायत , नगर पंचायत, नगर पालिका जैसे जगहों पर उचित धन राशि भी उपलब्ध कर रही है उसके बावजूद भी खोटाले और भ्रष्टाचार अपने चरम पर दिख रहा है जिसका स्पष्ट प्रमाण देखने को मिल रहा है शासन प्रशासन से निवेदन है कि इस मामले पर ध्यान दे और त्वरित उचित कार्यवाही कराए और उक्त बिंदुओ की जांच कर भ्रष्टाचारियों पर उचित कार्यवाही करे।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल