*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नकाबपोस बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली*
*गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल पुलिस ने कुल 08 लोगों के ऊपर किया मुकदमा दर्ज*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के पुरे धनी गाँव में गुरुवार को दिन दहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है।
निमंत्रण कार्ड देने के बहाने एक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश आए। जैसे ही गाँव निवासी विजय उपाध्याय उर्फ सोनू उपाध्याय निमंत्रण कार्ड लेने के लिए आगे बढ़े, नकाबपोशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।
नअंधाधुंध फायरिंग में सोनू उपाध्याय को कुल तीन गोलियाँ लगी हैं। परिजनों के अनुसार, एक गोली दाहिने पेट के नीचे, एक बाई साइड पेट के नीचे और एक गोली बाएँ पैर में लगी है। गोली लगने के बाद सोनू उपाध्याय लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
दिन दहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी और आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ पुरे धनी गाँव पहुँचे। और घटना स्थल का निरीक्षण किया तत्पश्चात पुलिस टीम हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया तहरीर के हिसाब से 01 नामजद 02 अज्ञात और 05 साजिशकर्ता सहित कुल 08 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
