राधा यादव के जलवे से झूम उठा अजोसी गांव, महिला विश्व कप जीत पर मना जश्न

*राधा यादव के जलवे से झूम उठा अजोसी गांव, महिला विश्व कप जीत पर मना जश्न*

*दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत बना विश्व चैंपियन, ग्रामीणों ने बांटी मिठाइयां*

*********************

*संवाद: माता चरण पांडे*

सिकरारा (जौनपुर)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत ने पूरे देश को उत्साह से सराबोर कर दिया है। जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र के अजोसी गांव की बेटी और टीम इंडिया की स्पिनर राधा यादव के शानदार प्रदर्शन ने गांव को गर्व से भर दिया।

 

जैसे ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया, अजोसी गांव में खुशी का माहौल छा गया। गांव के महावीर धाम मंदिर परिसर में राधा के भाई मनोज यादव ने ग्रामीणों संग मिठाइयां बांटीं और देशभक्ति गीतों की धुन पर जश्न मनाया।

 

इस दौरान सूरज यादव, लालमणि यादव, पंधारी यादव, ललई यादव, शुभम मिश्रा, नानक माली, संजय माली और छोटू यादव समेत कई युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों ने कहा कि राधा ने अपने प्रदर्शन से जौनपुर ही नहीं, पूरे देश का मान बढ़ाया है।

 

गांववासियों का कहना है कि राधा यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से गांव की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहरा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *