*बदलापुर कोतवाली प्रभारी विनीत राय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने आदेश की अवहेलना करने पर किया निलंबित*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज बदलापुर*
जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बदलापुर कोतवाली प्रभारी विनीत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पहले कांस्टेबल अमित सिंह को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने एक मामले में लाइन हाजिर कर दिया था ,परंतु कांस्टेबल अमित सिंह कोतवाली प्रभारी बदलापुर विनीत राय के काफी खासम खास बने हुए थे जिसके कारण आदेश पालन में देरी की जा रही थी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कोतवाली प्रभारी विनीत राय को ही निलंबित कर दिया है ।उनके स्थान पर अवनीश राय को बदलापुर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।