*तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, चालक फरार*
*जौनपुर के पानदरीबा चुंगी घाट पर दर्दनाक हादसा, पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पानदरीबा चुंगी घाट पर मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय मजदूर राकेश कुमार मौर्य की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है। राकेश कुमार मौर्य सड़क किनारे बालू और सीमेंट का मसाला तैयार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक राकेश कुमार मौर्य प्रेम राजपुर गांव, थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी थे। उनके पिता का नाम राजकुमार मौर्य है।
परिजनों के अनुसार, राकेश परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे चार बेटियां हैं। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
