*सर्प दंश से6 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत परिवार में पसरा मातम*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.in बदलापुर*
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रतासी ग्राम पंचायत निवासी एक छः वर्षीय बालिका की बीती रात विषैले सर्प के काटने से दर्दनाक मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजेश मौर्या की छः वर्षीय पुत्री जोयल मौर्य रात में परिवार जनों के साथ खाना पीना खाकर अपनी मां के साथ कमरे में सोई थी की रात 12 बजे मां की नीद खुली तो देखा कि बेटी के हाथ में विषधर साप लपेटा है और हाथ में कई जगह डस लिया है।परिजन उसे किसी झाड़ फूंक वाले के यहाँ ले गए जहां किसी तरह से राहत न मिलने पर हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल जौनपुर ले गए । लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। डॉक्टरो द्वारा जहां बार-बार यह सलाह दी जाती है कि किसी सर्प अथवा किसी विषैले जंतु के काटने के बाद तुरंत डॉक्टर का सहारा लें व्यर्थ की देर ना करें।