*थाना सिंगरामऊ पुलिस ने शांति भंग करने पर चार लोगों को किया गिरफ्तार*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ:
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिंगरामऊ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ सैयद हुसैन मुंतजर के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार ग्राम केवटली कला में दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। प्रथम पक्ष के भगौती प्रसाद पाण्डेय (58 वर्ष), आशु पाण्डेय (19 वर्ष) तथा द्वितीय पक्ष के अनुराग कुमार पाण्डेय (23 वर्ष) और विवेक पाण्डेय (26 वर्ष) — सभी निवासी ग्राम केवटली कला, थाना सिंगरामऊ, जनपद जौनपुर — को शांति भंग की आशंका में हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने सभी के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।
थाना पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

 
									 
		 
		 
		