*बदलापुर महोत्सव में मां गायत्री होम्यो क्लीनिक द्वारा लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर महोत्सव में इस वर्ष भी मां गायत्री होम्यो क्लीनिक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापति अपनी सेवाएं देंगे। वे मेले में आने वाले लोगों के लिए निशुल्क जांच, उपचार और दवाओं की सुविधा प्रदान करेंगे।
डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापति ने कम समय में चिकित्सा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने अब तक अनेक जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों को नया जीवन दिया है। उनकी चिकित्सकीय सेवाओं के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें प्रमुख हैं – भारत श्री अवार्ड, भाजपा दिल्ली प्रकोष्ठ द्वारा प्रशस्ति पत्र, होम्यो प्राइड अवार्ड, होम्यो राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा रत्न अवार्ड, होमियो केयर अवार्ड और होम्यो एक्सीलेंस अवार्ड आदि।
ज्ञात हो कि मां गायत्री होम्यो क्लीनिक, बदलापुर में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बेजुबान जानवरों को निशुल्क दवा वितरण की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। अपनी इस मानवता व सेवा भावना के कारण डॉ. चंद्रप्रकाश प्रजापति ने पूरे क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है।

 
									 
		 
		 
		