विद्युत करेंट की चपेट में आने से हुई युवक की दर्दनाक मौत:-
—————————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज :खेतासराय थाना क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता उर्फ( राजू) गुप्ता के छोटे भाई राकेश गुप्ता (34 वर्ष) की सोमवार को विद्युत करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई| मृतक राकेश गुप्ता पशुओं को चारा डालने जा रहे थे तभी करंट की चपेट में आ गए |और इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया |
आपको बता दें कि खेतासराय थाना क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी श्याम देव गुप्ता के चार लड़कों में दूसरे नंबर का लड़का राकेश घर के कारोबार एवं साथ ही परिवार की जिम्मेदारी को निभाता था | परिवार वाले बताते हैं कि कनवरिया मोड़ स्थित उनके राइस मिल के पास बने पशुशाला के टीन शेड में करेंट आ गया था| रोज की तरह राकेश पशुओं को चारा डालने गया और करेंट की चपेट में आ गया |घटना के बाद परिजन उपचार के लिए जिले के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया| इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके के सैकड़ों लोग सोंधी ब्लाक के ग्राम प्रधान संघ एवं खेतासराय के तमाम व्यापारियों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया |