नशे में धुत कार चालक एक युवक को कुचलते हुए टाइल्स की दुकान में घुसा :–

नशे में धुत कार चालक एक युवक को कुचलते हुए टाइल्स की दुकान में घुसा :–
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर

शाहगंज: खेतासराय थाना के बगल में चौरसिया मार्बल की दुकान है |नशे में धुत एक कार चालकअपनी कार से एक युवक को उड़ाते हुए टाइल्स की दुकान में घुस गया| और टाइल्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया |नागारिकों एवं पड़ोसियों की मदद से घायल को सीएचसी सोंधी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया |आपको बता दें कि जिला अस्पताल में युवक का इलाज जारी है |और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *