*प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात में डीएम और एसपी ने थाना दिवस पर सुनीं जनता की समस्याएं और त्वरित समाधान के दिए निर्देश*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कोतवाली देहात में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना।डीएम और एसपी ने मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष और शत-प्रतिशत समाधान किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से हो।अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को सुनने के लिए विशेष ध्यान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर नागरिक की समस्या का समाधान उचित तरीके से किया जाएगा। थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है।