*मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का 54 साल बाद खोला गया खजाना*
*खाली निकले ज्वेलरी बॉक्स*
*********************
*संवाद:प्रशांत तिवारी*
मथुरा। बांके बिहारी मंदिर का 54 साल बाद खोला गया खजाना चर्चा का विषय बना हुआ है। 160 साल पुराने इस खजाने को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें थीं। जब खजाने के पहले दरवाजे को काटकर खोला गया, तो अंदर एक लोहे का बॉक्स, एक लकड़ी का बॉक्स और तीन कलश मिले।
जांच के दौरान जब दोनों बॉक्स खोले गए तो उनके अंदर कई छोटे-छोटे ज्वेलरी बॉक्स मिले। इससे श्रद्धालु और मौजूद अधिकारी उत्साहित हो उठे। लेकिन जब ज्वेलरी बॉक्स खोले गए तो सभी खाली निकले।
खाली बॉक्स मिलने के बाद मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में निराशा फैल गई। फिलहाल मंदिर प्रशासन इस मामले की जांच करवा रहा है कि बॉक्स खाली कैसे हो गए।

 
									 
		 
		 
		