*गृह कलह के चलते युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दे दीअपनी जान*
*************************************
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
शनिवार 29 जून 2024
जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने अपनी जान दे दी| सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की पहचान करने के बाद परिजनो को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आपको बता दें जंगी खुर्द गांव निवासी जगदीश गौतम का 28 वर्षीय पुत्र राजकमल गौतम दिल्ली में रहकर वेल्डिंग का काम करता था बीते कुछ महीने पहले वह अपनी मां के देहांत पर घर आया हुआ था घर वालों की माने तो शुक्रवार की शाम वह बिना बताए घर से निकला वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर स्थित बहाउद्दीनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास जाकर ट्रेन के सामने कूद गया| परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले राजकमल गौतम का परिजनों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी तभी से राजकमल परिजनों से नाराज चल रहा था |शुक्रवार की सुबह वह खाना पीना खाकर घर पर आराम कर रहा था |दोपहर में किसी काम से बाजार जाने के बहाने व घर से निकला और रेलवे क्रॉसिंग के पास जाकर ट्रेन के सामने कूद गया और मौत को गले लगा लिया |मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया |थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |और परिजनों से पूछताछ की जा रही है|