मूर्ति स्थापना के पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा:-

मूर्ति स्थापना के पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा:-
————————————————————-
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

बदलापुर :बदलापुर खुर्द स्थित बाजार अंतर्गत राधे कृष्ण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पहले बुधवार को सभी श्रद्धालुओं ने डीजे एवं बैंड बाजे के साथ 108 भव्य कलश यात्रा निकाले! कलश यात्रा में शामिल सभी भक्तों ने राधा कृष्ण के गाने की धुन पर नाचते -गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे !कलश यात्रा में शामिल पुरुष एवं महिलाएं पीले रंग के बस्त्रों से सुसज्जित थे और महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं! और साथ में मंदिर का उद्घाटन करने के बाद “विधायक” बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा एवं भाजपा के कार्यकर्ता भी कलश यात्रा में शामिल थे ! मां दुर्गा, भगवान शंकर, हनुमान जी एवं गांव के डीह सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा नवनिर्मित राधे कृष्ण मंदिर पर पहुंची !कलश यात्रा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को आचार्यों एवं पंडित अवनीश दुबे, पंडित गुरु प्रसाद, पंडित उमेश चंद्र मिश्र, पंडित गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला, पंडित राधेश्याम, पंडित सत्य प्रकाश तिवारी आदि के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ बेदी पूजन एवं मूर्तियों में प्रांण प्रतिष्ठा किया जाएगा और 8 सितंबर शुक्रवार को हवन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है ! आभार!! आयोजक सरयू प्रसाद गुप्त एवं सुनील जायसवाल ने व्यक्त किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *