*प्रतापगढ़ में पट्टी एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान किया गया 105 शिकायतों में 6 का मौके पर हुआ निस्तारण*
*सीओ पट्टी मनोज सिंह रघुवंशी तहसीलदार पवन सिंह और नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव रहे उपस्थित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ तहसील पट्टी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्र ने की। इस दौरान कुल 105 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से राजस्व विभाग के 6 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस अवसर पर क्षेत्र अधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पवन सिंह और नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।प्राप्त 105 प्रार्थना पत्रों में 51 राजस्व से संबंधित थे, 21 पुलिस के, 10 विकास के, 2 समाज कल्याण के और 20 अन्य विभागों से संबंधित थे।संपूर्ण समाधान दिवस में कपामधुपुर निवासी रविंद्र कुमार ने एक प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में चकमार्ग पर अगल-बगल के काश्तकारों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस पर एसडीएम पट्टी ने एक टीम गठित कर चकमार्ग को खाली कराने का निर्देश दिया।

 
									 
		 
		