मछलीशहर में एक और अस्पताल सील

*मछलीशहर में एक और अस्पताल सील*

*अधीक्षक बोले — बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल, दर्ज होगा मुकदमा*

*********************

*संवाद:माता चरण पांडे*

मछलीशहर (जौनपुर)। नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल को सील कर दिया। यह कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ के नेतृत्व में की गई। अस्पताल में होम्योपैथ की डिग्री रखने वाला डॉक्टर अंग्रेजी दवाओं से इलाज करता पाया गया।

 

अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि कुलवंती चिकित्सालय चाइल्ड एंड मदर केयर सेंटर में जांच के दौरान डॉक्टर एक महिला व बच्चे का इलाज कर रहे थे। टीम द्वारा जब चिकित्सक की डिग्री मांगी गई तो उन्होंने बीएचएमएस (होम्योपैथ) की डिग्री दिखाई, जबकि अस्पताल में अंग्रेजी दवाओं का उपयोग किया जा रहा था। मौके पर मेडिकल स्टोर में भी अंग्रेजी दवाएं बरामद की गईं।

 

जांच में यह भी पाया गया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने तत्काल अस्पताल को सील करने का आदेश दिया। साथ ही, चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने और स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

 

इस कार्रवाई में तहसीलदार राजीव रंजन कश्यप, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, डॉ. अमरीश अग्रहरि तथा फार्मासिस्ट मानसिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *