*लम्भुआ नगर पंचयात में ग्यारहवीं शरीफ का निकाला भव्य जुलुस*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
 
आज नगर पंचायत लम्भुआ में ग्यारहवीं शरीफ का भव्य जुलूस निकाला गया, जो जामा मस्जिद गौसिया मुख्य मस्जिद लम्भुआ स्टेशन गली से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सर्वोदय चौराहे से ब्लॉक रोड होते हुए हाजी मोहम्मद इमाम अली जूनियर हाईस्कूल पहुँचा। इस मौके पर आयोजक गुलाम दस्तगीर कादरी नूरी साहब और इंतजामिया कमेटी ने सुरक्षा और कार्यक्रम की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा
तमाम ओलेमा और इंतजामिया कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस जुलूस का उद्देश्य गौस पाक, शेख अब्दुल कादिर जिलानी की करामातों और शिक्षाओं को याद करना है। उन्होंने बताया कि जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से निकाला गया
तमाम उलेमाओं ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे जुलूस के दौरान अनुशासन बनाए रखें और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने यह भी बताया कि ग्यारहवीं शरीफ का यह आयोजन समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा देता है।
इस मौके पर अकीदत मंदों को सुरक्षा और सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन से क्राइम इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ पूरी तरह सतर्क रहे और जुलूस को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।
 सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन से क्राइम इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ पूरी तरह सतर्क रहे और जुलूस को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।
वहीं गुलाम दस्तगीर कादरी और नूरी साहब ने पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित किया

 
									 
		 
		 
		