तीखी आवाज के साप्ताहिक मन की बात में राम नगर के पूर्व सभासद एवम वर्तमान सभासद प्रत्याशी आशीष त्रिपाठी (आशु भैया)

तीखी आवाज के साप्ताहिक मन की बात में राम नगर के पूर्व सभासद एवम वर्तमान सभासद प्रत्याशी आशीष त्रिपाठी (आशु भैया)

कोइरीपुर , चांदा।।

प्रिय बंधुओं श्रेष्ठ जन और नवजवान साथियों कोइरीपुर नंपं मोहल्ला रामनगर से मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं सुल्तानपुर जनपद के गौरव और ख्याति प्राप्त साहित्य कार पं रामनरेश त्रिपाठी जी का मै प्रपौत्र हूं उनकी समाज के प्रति निष्ठा ईमानदारी और लगन मुझे विरासत में मिली है नंपं से निर्वाचित सभासद के रुप में लगातार दो बार मुझे आपकी सेवा करने का अवसर मिला है इस कार्यकाल में मैंने तन मन धन से कोइरीपुर के समस्त निवासियों की जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा की हैं आप सभी द्बारा मुझ पर किया गया विस्वास और भरोसा ही लगातार दो बार मेरी जीत सुनिश्चित कराया है इन दो योजनाओं में की गई मेरी सेवा अवश्य दिखाई पड़ी होगी अब वक्त आ गया है एक बार फिर चुनावी मैदान में हूं और प्रत्याशियों के पास नारे हैं पैसा हैं भौकाल हैं जुमले हैं कोरे आश्वासन हैं मेरे पास सिर्फ आपका दुलार हैं प्यार है भरोसा है और मुझ पर अजमाया गया विश्वास है इसी विश्वास और भरोसे को मत यानि वोट में बदलकर मेरी झोली में डाल दीजिए यकीन मानिए एक इमानदार व्राहम्ण की झोली में डाली गयी भीख कभी निष्फल नहीं जाती आप द्बारा दिये गये हर एक मत को मैं अपना फर्ज मानकर चुने जाने पर तन मन से ब्याज सहित चुकता करुंगा आपकी एक आवाज पर आपके साथ मौजूद रहुंगा ।नंपं में मेरी आवाज़ सिर्फ आपकी आवाज होगी।

चुनौतियों से भरपूर लड़ा हूं और लड़ता रहुंगा सम्मान से कोई समझौता नहीं करुंगा।

आपका भाई बेटा आशीष त्रिपाठी आशू पूर्व सभासद भावी प्रत्याशी रामनगर कोइरीपुर।।

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *