प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था

*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था*

*एसडीएम पट्टी व सीओ , ने विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण*

प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद प्रशासन द्वारा की गई है।शुक्रवार को ढकवा बाजार में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

बाईपास पर ही वाहन रोक दिए जाएंगे।विसर्जन स्थल पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। देर रात तक प्रशासन विसर्जन की तैयारी में जुटा रहा। एसपी और एएसपी ने विभिन्न विसर्जन स्थलों पर पहुंचकर खामियां तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।शारदीय नवरात्र में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई हैं। बृहस्पतिवार से ही कुछ मूर्तियां विसर्जित की गई। ढकवा बाजार व नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग मूर्तियां शुक्रवार को विसर्जित की जा रही है

। जिसे लेकर उपजिलाधिकारी पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र व क्षेत्राधिकारी मनोज सिंह रघुवंशी द्वारा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नगर पंचायत ढकवा द्वारा विसर्जन स्थल पर व्यापक इंतजाम किए गए है। शाम तक कई मूर्तियां विसर्जित की गई थी। मौके पर नगर पंचायत ढकवा अध्यक्ष अशोक त्यागी व अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव कर्मचारियों के साथ डटे रहे उनके साथ नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव,थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा विजेंद्र सिंह, ढकवा चौकी प्रभारी शिवम त्रिपाठी कांस्टेबल अजीत चौहान कांस्टेबल नंदकिशोर सहित आसपुर देवसरा की पुलिस प्रशासन 24 घंटे वहां पर डटी रही और राजस्व निरीक्षक बालकृष्ण पाण्डेय, लेखपाल सौरभ चौरसिया आदि अधिकारियों की उपस्थिति में मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है। और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।भारी संख्या में लोग गाजे बाजे के साथ आ रहे हैं ।और मूर्ति विसर्जन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *