*प्रतापगढ़ /थानाध्यक्ष नवाबगंज संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किया 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज के उ0नि0 रमाकान्त त्रिपाठी मय हमराह का0 अनिल यादव व का० अखिलेश कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान मु0नं0 56/21, अ0सं0 90/21, धारा 394 भादवि0 सरकार बनाम सोनू यादव आदि थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से संबंधित वारण्टी अभियुक्तों 1. रामपाल पुत्र छोटेलाल निवासी मिरगडवा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ 2. सोनू यादव पुत्र रामनरेश निवासी रहमत अली का पुरवा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को घर से गिरफ्तार किया गया ।