जौनपुर : पीयू में 29वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को, 79 मेधावियों को मिलेंगे 80 स्वर्ण पदक

*जौनपुर : पीयू में 29वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को, 79 मेधावियों को मिलेंगे 80 स्वर्ण पदक*

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। शुक्रवार को कुलपति ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की।

 

कुल सचिव केश लाल ने बताया कि इस बार समारोह में 444 शोधार्थियों को पीएच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें 291 पुरुष और 155 महिलाएँ शामिल होंगी। शोध उपाधियों में कला संकाय सबसे आगे रहा है, जहाँ 328 शोधार्थियों को डिग्री मिलेगी। इसके अलावा शिक्षा संकाय से 46, विज्ञान से 27, कृषि से 11, वाणिज्य से 8, प्रबंध अध्ययन से 10, औषधि संकाय से 4, विधि से 5, इंजीनियरिंग से 6 और अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय से 1 शोधार्थी को उपाधि दी जाएगी।

 

इस बार कुल 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। स्नातक स्तर पर 24 (15 छात्राएं, 9 छात्र) और परास्नातक स्तर पर 55 विद्यार्थियों (32 छात्राएं, 23 छात्र) को यह सम्मान मिलेगा। एमए जनसंचार में सर्वाधिक अंक लाने वाले रक्षित प्रताप सिंह को विशेष रूप से दो स्वर्ण पदक (विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक एवं अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक) प्रदान किए जाएंगे।

 

कुल मिलाकर इस दीक्षांत समारोह में 47 छात्राएं और 32 छात्र स्वर्ण पदक विजेता बनेंगे। समारोह में शोध उपाधियों और स्वर्ण पदकों के साथ विश्वविद्यालय के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *