*प्रसिद्ध कर्शुल नाथ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु की बाइक चोरी*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
*बरईपार*
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर कर्शुल नाथ धाम में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आशीष उपाध्याय निवासी ग्राम इस्मैला थाना मछली शहर के सोमवार की सुबह 10 बजे कर्शूल नाथ मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए आया था । इस दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मंदिर के बगल में खड़ी कर दी । और मंदिर में जल चढ़ाने के लिए चल दिए । जल चढ़ाने के बाद वापस आने पर देखा उनकी मोटरसाइकिल गायब है। उन्होंने अपने स्तर से मोटरसाइकिल की तलाश की । लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 112 नंबर पर शिकायत की । मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची और चोरी हुई मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी जुटाई और गुम हुई मोटरसाइकिल को कुछ देर तक मेला क्षेत्र के इधर उधर तलाश किया परंतु कुछ पता नहीं चला. बाद में श्रद्धालु थाना तेजी बाजार में तहरीर देकर शिकायत किया । इस संबंध में थाना तेजी बाजार के थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।