*प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति के अंतर्गत जोया यादव एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा*
*थानाध्यक्ष जोया यादव ने थाने का किया निरीक्षण और संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
अनिल मिश्र
 
प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत सोमवार को आसपुर देवसरा थाने में एक विशेष पहल की गई। कक्षा दस की छात्रा जोया यादव को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण किया, जन शिकायतें सुनीं और पुलिस कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित नारी सशक्तिकरण मिशन का एक हिस्सा है। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक दिव्या सिंह ने जोया यादव का स्वागत किया और उन्हें थाने की कार्यप्रणाली से परिचित कराया।जोया यादव ने थाने में रखे रजिस्टरों, मालखाने के रखरखाव और जनसुनवाई की प्रक्रिया को विस्तार से समझा। उन्होंने कुछ मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उप निरीक्षक अजय कुमार आंचल, उपनिरीक्षक कृष्णानंद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल लाल बहादुर, राकेश कुमार, भानु प्रताप सिंह और सुनील कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
 सशक्तिकरण मिशन का एक हिस्सा है। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक दिव्या सिंह ने जोया यादव का स्वागत किया और उन्हें थाने की कार्यप्रणाली से परिचित कराया।जोया यादव ने थाने में रखे रजिस्टरों, मालखाने के रखरखाव और जनसुनवाई की प्रक्रिया को विस्तार से समझा। उन्होंने कुछ मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उप निरीक्षक अजय कुमार आंचल, उपनिरीक्षक कृष्णानंद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल लाल बहादुर, राकेश कुमार, भानु प्रताप सिंह और सुनील कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

 
									 
		 
		 
		