जौनपुर में डेंगू के दो नए मरीज, संख्या पहुँची 41

*जौनपुर में डेंगू के दो नए मरीज, संख्या पहुँची 41*

 

*जल जमाव होगा जहां, मच्छर पैदा होंगे वहां*(स्लोगन)

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर।

जिले में कल डेंगू के 2 और मरीजों के मिलने से मरीजो संख्या बढ़कर 41 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे अधिक 6 मरीज केराकत ब्लॉक में, नगरपालिका परिषद क्षेत्र में 4 और बदलापुर, डोभी व जलालपुर में 3-3 मरीज पाए गए हैं। विभाग का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में अभी 113 केस कम हैं, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है।

 

डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जो रुके पानी व गंदगी में पनपता है और दिन के समय अधिक सक्रिय रहता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिर व जोड़ों का दर्द, आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर चकत्ते, उल्टी और प्लेटलेट्स की कमी शामिल है।

 

जिला अस्पताल और सभी सीएचसी पर जांच व इलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। वहीं, विशेष डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रेस्पॉन्स टीमें सक्रिय हैं।

 

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने लोगों से घर-आसपास सफाई रखने, कूलर-फ्रिज का पानी बदलने, टंकी ढकने, मच्छरदानी व पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने की अपील की। उन्होंने कहा – “जल जमाव होगा जहां, मच्छर पैदा होंगे वहां।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *