*शिकायतकर्ता न्याय के लिए अधिकारियों वा हाईकोर्ट के लगा रहा चक्कर मामला भ्रष्टाचार से जुड़*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जांच में पूर्व प्रधान पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान के खिलाफ दुरुपयोग किए गए सरकारी धन की वसूली कराने एवं तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है
विकास खण्ड लम्भुआ ग्राम पंचायत बरुआ उत्तरी के जितेन्द्र मिश्र ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती साधना मिश्रा के द्वारा किये गये सरकारी धन के दुरूपयोग व भ्रष्टाचार के विरुद्ध जाँच एवं कार्रवाई की मांग करते हुए
कहा कि अधिकारियों के निर्देश पर 02 सितंबर वर्ष 2021 को तत्कालीन ग्राम प्रधान की जाँच की गयी तथा 18 जनवरी वर्ष 2022 को जॉच अधिकारी द्वारा घोर अनियमितता व सरकारी धन का लगभग 96 लाख रूपये का दुरूपयोग पाया गया।वहीं ग्राम सचिव जो इस मामले में एक मद जिसमें जांचोपरान्त रिटायर्ड सचिव से 13 लाख की रिकवरी सचिव महोदया से की जा चुकी है परन्तु प्रधान से अभी तक किसी प्रकार की रिकबरी नहीं हो सकी और ना ही कोई विधिक कार्यवाही ही हुई शिकायत कर्ता का कहना है कि उक्त जॉच के आधार पर पूर्व प्रधान के खिलाफ समुचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर गबन की गयी धनराशि की वसूली कराये जाने हेतु आदेश पारित किया जाना उचित एवं न्याय संगत है।18 जनवरी वर्ष 22 को की गयी जॉच के आधार पर प्रधान के खिलाफ समुचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर गबन की गयी धनराशि की वसूली कराने का
यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंच चुका है। उसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।और आरोपियों द्वारा बार बार जान से मारने की धमकी भी दी जाती रही हैं यह भी आरोप जीतेन्द्र द्वारा लगाया जा रहा है।
यह कोई एक प्रकरण नहीं है गवन के बहुत सारे मामले दबा दिए जाते हैं इसका कारण यह है की ऊपर से सिस्टम की कुछ ऐसी लचर व्यवस्था है भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति उसके पास माता रानी की दया कृपा होती है
जिसके कारण इस सनातनी सरकार में एक लोटे में जल लेकर उसके माध्यम से छिड़क दिया जाता है जिसके कारण सभी दोष पाप मुक्त हो जाता है यदि इन प्रकार की कार्यवाहियां पूरे प्रदेश में हो जाए तो पूरे प्रदेश के गांव की स्थिति बहुत ही उत्तम हो सकती है
और हमारी सरकार को किसी भी प्रकार के कर्ज को लेने की आवश्यकता नहीं है इसीलिए आज तक गांव का विकास संभव नहीं हो पा रहा है लीपापोती बंद हो कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन यदि कड़ाई से हो जाए तो शायद भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति कोई भी हो भ्रष्टाचार करने से डरेगा बाबा की बुलडोजर वाली सरकार इन लोगों पर कब कार्यवाही करेगी
