प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने किया थाना आसपुर देवसरा का औचक निरीक्षण

*प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने किया थाना आसपुर देवसरा का औचक निरीक्षण*

*पुलिस अधीक्षक ने कहा महिला एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित करें निस्तारण*

अनिल मिश्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा आसपुर देवसराय थाने का सोमवार को रात 8:00 बजे के करीब औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरे तथा थाने में साफ-सफाई आदि का गहनता से अवलोकन किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के उपरांत थाने के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिए गए अभिलेखों का अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए।थाने पर आने वाले आगन्तुकों व पीड़ितों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए।महिला एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए।कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक सतर्कता और गंभीरता के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया जाए। मौके पर थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *